Mukesh Kumar Dubey 'Durlabh'

Mukesh Kumar Dubey 'Durlabh'

मुकेश कुमार दुबे साहित्यिक नाम :- मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ”, इनका जन्म 5 फरवरी 1980 को बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार ग्राम में हुआ था । इनके पिताजी का नाम स्व. श्री विक्रमा दुबे और माताजी का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी है ।1994 में बिहार बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली गए जहां सी बी एस ई बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में ही 1996 में उत्तीर्ण हुए । दिल्ली विश्वविद्यालय से भूगोल ऑनर्स में स्नातक प्रथम श्रेणी में 1999 में तथा मदुरई कामराज विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हुए । इसी बीच 2001 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से बी एंड की परीक्षा उत्तीर्ण हुए ।

2007 में श्रीमती नेहा दुबे के साथ प्रणय सूत्र बंधन में बंधे । सन् 2014 ई में बिहार सरकार के अंतर्गत सिवान जिला के प्रखण्ड नियोजन इकाई सिवान सदर द्वारा राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेया सिवान सदर जिला सिवान बिहार में प्रशिक्षित प्रखंड शिक्षक के रूप में नियोजित किए गए । 6 जनवरी 2022 से उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर प्रखंड सिवान सदर जिला सिवान बिहार में शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त है ।

इनकी प्रकाशित रचनाओं में मुरझाए पुष्प ( काव्य संग्रह), बलिदान ( नाटक) और बारहमासा (लघु काव्य संग्रह) प्रमुख है । सैकड़ों सांझा संकलनों में कविताएं, कहानियां, आलेख, संस्मरण, गीत, भजन, आदि प्रकाशित है । मनसंगी साहित्य संगम, शब्दसागर साहित्य संगम, संस्कार न्यूज़, भोजपुरी राज्य संदेश, शब्द शब्द दर्पण, अग्रसोच न्यूज़, आदि में नियमित सहयोगी रचनाकार हैं ।

प्रेमचंद स्मृति साहित्य सम्मान 2022, देवम स्मृति साहित्य सम्मान 2023, महिला सशक्तिकरण सम्मान ,कला एवं संस्कृति सम्मान, अंबेडकर सम्मान, वीरांगना सम्मान, पर्यावरण संरक्षण सम्मान, सर्वश्रेष्ठ सृजन सम्मान (साहित्यिक मित्रमंडल जबलपुर), उत्कृष्ट रचना सम्मान (कीर्तिमान साहित्य पत्रिका समूह), देशभक्त महाराणा प्रताप सम्मान सहित सैकड़ों सम्मान प्राप्त है। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त तथा निर्णायक मंडल खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जज के रूप में स्वतंत्र लेखन समूह में प्रतिस्थापित है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन, बदायूं, उत्तर प्रदेश द्वारा संतपाल सिंह राठौर स्मृति राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 तथा वृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, आगरा, उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुरत्न सम्मान 2023 प्राप्त हैं । सम्प्रति शिक्षण और साहित्य लेखन कार्य में संलग्न हैं । आप उन तक पहुंच सकते हैं :

  • Fiction, Poetry, Short Stories, Story Teller
  • Male
  • 6