Dr. Gyaneshwari Vyas (Smriti)
यह भोपाल, मध्य प्रदेश से ज्ञानेश्वरी व्यास हैं । इन्होंने विज्ञान, अँग्रेजी, हिंदी और शिक्षा में अपना स्नाकोत्तर पूर्ण कर लिया है । वर्तमान में, ये क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में एक पीएचडी शोधार्थी हैं । यह काफी समय से विभिन्न पत्रिकाओं से जुड़ी हुई हैं । ये अँग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों में अपने आलेख और कविताएँ लिखती हैं तथा निरंतर क्षेत्र में अपना सहयोग देती आ रही हैं ।
इन्हें अध्यापन के क्षेत्र में लगभग 17 वर्षों का अनुभव है और वर्तमान में ये अँग्रेज़ी विषय की स्नाकोत्तर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। ये कंप्यूटर में भी कुशल हैं तथा इनको सदैव नई चीजों को जानने में काफी उत्सुकता रहती हैं ।
इनकी निरंतर कोशिश रहती है कि यह सदैव लोगों के हित में कार्य कर सकें तथा निरंतर अपनी कलम द्वारा समाज में उत्थान हेतु कार्य प्रेषित कर सकें। वर्तमान समय में यह एक उभरती हुई लेखिका हैं ।
- Fiction, Poetry, Short Stories
- Female
- 1